-थाना नजीराबाद पुलिस ने कानपुर देहात तक खंगाले सीसीटीवी
-नगर निगम के पास में सुबह 5:00 बजे लूटी थी महिला की चैन
-सीआईएसएफ में तैनात मौसा की कार का इस्तेमाल लूट में करता था..
कानपुर। अपाचे, पल्सर व अन्य रेसर बाइक से लूट एवं छीनैती की घटनाएं होती आपने कई बार सुनी होंगी लेकिन लग्जरी कार से चैन लूट होने की घटना शायद ही कभी सुनी हो। 24 घंटे पहले थाना नजीराबाद क्षेत्र में हुई महिला के साथ चैन लूट की घटना के अभियुक्त को पुलिस ने दबोच लिया है। अभियुक्त के पास से चेन लूट में प्रयुक्त स्कोडा कार एवं लूटी गई चेन बरामद हुई है। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है।
घटनाक्रम के मुताबिक 26.04.2023 को प्रातः 05.15 बजे हुई चैन स्नैचिंग की घटना जो कि एक चार पहिया नीले रंग की गाडी से की गयी थी। घटना के सफल अनावरण हेतु कई टीमो का गठन किया गया था। टीमो द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए नगर निगम कार्यालय मे लगे आईटीएमएस कैमरो को चैक किया गया तो वाहन के कुछ नम्बर प्रकाश मे आये जिसके आधार पर बाराजोड़ टोल प्लाजा कानपुर देहात पर गाड़ी को सीसीटीवी में चैक किया गया तो गाड़ी का पूरा नम्बर DL10CR9739 प्रकाश मे आया। अभियुक्त को पुलिस ने 28.04.2023 को मु0अ0सं0 68/2023 धारा 392/411 आईपीसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विराज शुक्ला उर्फ मृदुल
S/O सुबोध कुमार शुक्ला नि0 112/315 बी स्वरूप नगर थाना स्वरूप नगर जनपद कानपुर नगर उम्र लगभग 25 वर्ष को वाहन चैकिंग के दौरान जे0के0 धर्मशाला जे0के0 नहरिया के गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा दिनांक 26.04.2023 को समय प्रातः 05.15 बजे निगम चौराहे के पास चैन लूट की घटना की गयी थी जिससे सुबह सुबह की हुई लूट के कारण आम जनता मे भय व आंतक का माहौल व्याप्त हो गया था। घटना को खोलने के लिए थाना नजीराबाद पुलिस ने दर्जनों की संख्या में कानपुर नगर से लेकर देहात तक के सीसीटीवी कैमरा को चेक किया गया तब जाकर पुलिस को सफलता मिली। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है साथ ही उसके आपराधिक इतिहास को भी चलाता जा रहा है।
अपराध का तरीका अभियुक्त के द्वारा पूछताछ में बताया कि मै चार पहिया गाडी से सुबह–सुबह टहलने वाली महिलाओं के पीछे–पीछे रेकी करता हूँ तथा जब सुनसान जगह मिलती है तो चैन व अन्य कीमती गहने लूट लेता हूँ। दिंनांक 26.04.2023 को सुबह लगभग 5.15 बजे निगम चौराहे के पास चैन छीनी थी चैन का आधा टुकड़ा मै छीन कर भाग गया था । जिस कार का इस्तेमाल लूट में करता था वह कार उसके मौसा राजेश कुमार मिश्रा की है वह वर्तमान में सीआईएसएफ में दिल्ली में तैनात हैं। मौसा का लाडला होने के कारण वह अपनी कार विराज शुक्ला को दी थी
Recent Comments