Kanpur Crime: एसीपी घाटमपुर दिनेश शुक्ला ने बताया कि आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मामले में जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
कानपुर में बिधनू थाना क्षेत्र के गोपालपुरी स्थित एक निजी कॉलेज में हड़कंप मच गया। यहां कक्षा 9वीं के छात्र को उसके सहपाठी ने चाकुओं से गोद डाला। वारदात की सूचना पर शिक्षक और स्टॉफ पहुंचा। आनन फानन घायल को गंभीर हालत में हैलट में भर्ती कराया गया है जहाँ उसकी मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार, छात्र नीलेंद्र तिवारी और राजबीर दोनों दोस्त हैं। सोमवार सुबह स्कूल में राजबीर ने नीलेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने कई वार किए, जिससे नीलेंद्र लहुलूहान होकर गिर पड़ा।
बताया जा रहा है कि दोनों पिछले साल कक्षा नौ में फेल हो चुके हैं। वारदात का कारण अभी पता नहीं चल सका है। एसीपी घाटमपुर दिनेश शुक्ला ने बताया कि आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मामले में जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Recent Comments