कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल हापुड़ जिला न्यायालय पहुँचकर वहाँ चल रही आमसभा को सम्बोधित किया । श्री त्रिपाठी ने अपने संबोधन में हापुड़ बार एसोसिएशन को आश्वस्त किया कि कानपुर बार एसोसिएशन हापुड़ बार के आंदोलन को पूर्णतया समर्थन प्रदान कर हमेशा साथ मे खड़ी रहेगी। श्री त्रिपाठी ने कहा कि जब तक अधिवक्ताओं पर हमला करने वाले पुलिस कर्मियों व हमले का आदेश देने वाले पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध आपराधिक अभियोग दर्ज कर जेल नही भेजा जाता है तथा तत्काल प्रभाव से सभी का निलंबन नही किया जाता है तो आंदोलन जारी रखा जाएगा। घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिलाये जाने की मांग भी की । घटना के संदर्भ में जनपद न्यायाधीश से मिलकर दोषी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के ऊपर संज्ञान लेने व माननीय उच्च न्यायालय को मामला भेजे जाने का अनुरोध किया जिस पर जिला जज रविन्द्र कुमार प्रथम ने दोषी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मियों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में मंत्री अजय प्रताप सिंह,नरेश मिश्रा, सियाराम पाल ,मनोज कुमार त्रिवेदी व अनुराग त्रिपाठी सम्मिलित रहे । हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री ऐनुल हक व सचिव नरेंद्र शर्माव कार्यकारणी के सदस्यों व अधिवक्ताओं ने प्रतिनिधि मंडल का स्वागत कर सहयोग हेतु हापुड़ आने के लिए आभार व्यक्त किया ।
उसके पश्चात गाज़ियाबाद जिला न्यायालय के अध्यक्ष व महामंत्री के साथ में मृतक अधिवक्ता मनोज के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व श्रद्धाजलि अर्पित की..
Recent Comments