कानपुर के लोगों के लिए खुशखबरी, जल्द शुरू होगी मेट्रो की ब्लू लाइन; टेंडर जारी
कानपुर। दिल्ली या नोएडा जाने पर हम लोग मेट्रो का सफर करते हैं तो ब्लू लाइन, यलो लाइन के बारे में सुनते हैं। कानपुर में भी इसी तरह से अलग-अलग लाइन हैं लेकिन आम जनता क्या इसमें यात्रा करने वाले ज्यादातर लोगों को भी इसकी जानकारी नहीं है।
फिलहाल हम लोग जिस कारिडोर पर यात्रा कर रहे हैं, वह आरेंज लाइन है और जल्द ही ब्लू लाइन पर काम शुरू हो जाएगा। आइआइटी से मोतीझील तक अभी मेट्रो के प्राथमिक कारिडोर पर ट्रेन चल रही है। यह आरेंज लाइन है। इस लाइन पर मोतीझील के आगे से नौबस्ता स्टेशन तक काम चल रहा है। यह पूरी लाइन आरेंज है।
लोकसभा चुनाव से पहले शुरू होगी नयागंज तक मेट्रो
यह लाइन अगले वर्ष नवंबर तक शुरू हो जाएगी, हालांकि लोकसभा चुनाव से पहले नयागंज या सेंट्रल स्टेशन तक मेट्रो ट्रेनों को चलाने की योजना है। दूसरी ओर दो दिन पहले ही मेट्रो की ब्लू लाइन के अंडरग्राउंड स्टेशनों का टेंडर हुआ है।
यह ब्लू लाइन सीएसए से बर्रा आठ तक जाएगी। इस लाइन पर काम इस वर्ष के अंत तक शुरू हो जाएगा। जहां आरेंज लाइन पर एलीवेटेड स्टेशन से काम शुरू हुआ था, वहीं ब्लू लाइन पर अंडरग्राउंड से काम शुरू होगा। इसके बाद इस लाइन पर एलीवेटेड पर काम होगा। इस लाइन के तीन स्टेशन अंडरग्राउंड हैं तो पांच एलीवेटेड।
Recent Comments