➡️पुलिस आयुक्त ने अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष डॉ. संजय कपूर को ज्ञापित किया धन्यवाद।
Kanpur News : शहर के नागरिकों की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा शहर के सम्भ्रांत नागरिकों से ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान में जुडकर महत्वपूर्ण चौराहों/तिराहों को गोद लेकर सीसीटीवी कैमरों के स्थापना में सहयोग करने की अपील की गई थी। इसी क्रम में आज अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने सामाजिक जिम्मेवारी के तहत अपने स्मार्ट शहर को अधिक सुरक्षित शहर बनाने के लिए अपने सहयोगी हाथ आगे बढाएं हैं।
मंगलवार को अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष डॉ. संजय कपूर द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिस आयुक्त से शिष्टाचार भेंट की गई एवं अखिल भारतीय शतरंज महासंघ की तरफ से प्रथम चरण में 10 चौराहों को गोद लेकर ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत कैमरों के स्थापना हेतु गोद लिए हुए चौराहों की नामावली सूची के साथ सहमति पत्र प्रदान किया गया है। पुलिस आयुक्त द्वारा इस अवसर पर त्रिनेत्र एम्बैसडर डॉ. संजय कपूर की प्रशंसा करते हुए पुलिस एवं नगर निगम की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। और कहा कि आपके सहयोग से निश्चित तौर पर कानपुर शहर की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी एवं आशान्वित हूं कि शहर के अन्य सम्भ्रांत व अच्छे नागरिक आगे बढ़कर इसी प्रकार त्रिनेत्र एम्बैसडर प्रोग्राम को सफल बनाने में अपना योगदान देकर पुलिस प्रशासन के हाथ मजबूत करेंगे। |
Recent Comments