कानपुर। सिविल लांइस में नजूल की जमीनों पर कब्जों के मामले में प्रशासन बेहद गंभीर हो गया है। ऐसी जमीनों की उच्च स्तरीय जांच पड़ताल को प्रारंभ कर दिया गया है। आज गंगा कटरी और नजूल की भूमि में कब्जा कर खरीद फरोख्त करने की शिकायत पर दो एसडीएम सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट का प्रशासनिक अमला सिविल लाइंस ग्रीन पार्क के पीछे पहुँचा। वरिष्ठ प्रशासनिक अमले की आमद से आसपास के क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। दोनों एसडीएम ने 15/70 सिविल लाइंस में ग्रीन पार्क स्टेडियम पीछे गंगा किनारे उक्त प्लाट पर काबिज मोहम्मद फखरुद्दीन के घर पर जाकर जाँच पड़ताल की और कब्जेदार से जमीन से संबंधित कागजात मांगे। एक एसडीएम से बताया कि कब्जेदार फखरुद्दीन जमीन से संबंधित कागज नही दिखा पाया। उसने कागज दिखाने के लिये दो दिन का समय मांगा है। इसके बाद जमीन पर कब्जे अथवा मालिकाना हक की जांच को आगे बढ़ाया जायेगा। कब्जेदार ने 15/70 सिविल लाइंस में गंगा किनारे जाने वाले मार्ग को भी आम जनता के लिये बंद कर रखा है।
Recent Comments