कानपुर-उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के शहर आगमन पर लगातार महिलाओं पर हो रहे अत्याचार वह बढ़ती लूट व अपराध की घटनाओं के विरोध में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में एकत्रित कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का विरोध करते हुए कोका कोला चौराहे पर काले गुब्बारे उड़ाते हुए ए .सी एम.एम.6 को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा जिसमें महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि प्रशासन की नाकामियों लापरवाही व अधिकारियों की मनमानी से पीड़ित जनता न्याय व सम्मान के लिए निरंतर संघर्ष कर रही है किंतु इसके बाद भी आप का सरकार मैं कोई नियंत्रण नहीं प्रसपा आपसे जनता के हीतो व सम्मान की रक्षा वह महिलाओं की सुरक्षा के उचित प्रबंध करने की मांग के साथ कानपुर के थाना कल्याणपुर गुलमोहर अपार्टमेंट की घटना की पूरी निंदा करते हैं घटना की पूरी तरह से न्यायिक कार्रवाई के साथ इस घटना में शामिल दोषियों को बचाने वाले अधिकारियों को दंडित करते हुए निलंबित किया जाए वह न्याय की मांग करने वाले मृतका के परिजनों रिश्तेदारों तथा प्रदर्शन करने वाले राजनैतिक कार्यकर्ताओं के विरुद्ध की गई एफ आई आर को समाप्त किया जाए पीड़िता के परिवार को मुआवजा वह सरकारी नौकरी दी जाए विश्वविद्यालय मैं छात्रों द्वारा की जा रही मांग के विरोध में की गई लाठीचार्ज की निंदा करते हुए छात्रों की मांगों पर विचार किया जाए व उनके ऊपर की गई दंडात्मक कार्रवाई को समाप्त किया जाए कानपुर में गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवम एनक्लेव में हुई लूट की घटना निंदनीय है इस घटना ने प्रशासन की लापरवाही की पोल खोल दी है पुलिस अपनी नाकामी छुपाने के लिए लगातार बुजुर्ग गार्ड के ऊपर दबाव बना रही है जिस से आहत होकर उस गार्ड ने आत्महत्या का प्रयास किया जो कि दुखद है पार्टी इस प्रकरण में आप से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए निर्दोष को ना फसाया जाए व दोषियों को ना बचाया जाए की मांग करती है कानपुर देहात में पीड़िता के पति द्वारा छेड़खानी का केस दर्ज किया गया पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना करने पर अभियुक्तों ने केस दर्ज करवाने वाले पीड़िता के पति की हत्या कर दी जोकि निंदनीय है।

अगर अतिशीघ्र महिलाओं पर उत्पीड़न व बढ़ती लूट की घटनाएं ना रुकी तो पार्टी सड़कों पर उतर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी
भारी मात्रा में काकादेव व स्वरूप नगर थाने के इंस्पेक्टरों सहित पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को कार्यालय में नजरबंद किया
प्रदर्शन करने वालों में महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के साथ प्रमुख रूप से ऋषि दुबे ,ज्ञानेंद्र यादव, पीयूष चौहान ,हाजी अयूब आलम ,प्रभात गहरवार ,ऋषभ वाजपेई ,संजय कुमार, मोनू श्रीवास्तव ,रिजवान अहमद, किसलय दीक्षित ,अभिषेक यादव ,धीरज पंडित ,अब्दुल समी शाह ,हरि कुशवाहा, राकेश रावत, पंकज बाथम, हिमांशु तिवारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Recent Comments