कानपुर के मशहूर रिमझिम इस्पात फर्म के कानपुर, हमीरपुर व उन्नाव में एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापामारी की खबर मिली है। इनकम टैक्स की टीम ने शहर के प्रमुख इस्पात कारोबारी योगेश अग्रवाल की फैक्ट्री में छापेमारी की है।
अधिकारियों ने जांच में मिले सभी सबूत जब्त कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार कंपनी ने बिक्री के मुकाबले उत्पादन कम दिखाया है बुधवार देर रात 10 गाड़ियों से छापा मारने पहुँची टीम ने सबसे पहले हमीरपुर की सुमेरपुर स्थित फैक्ट्री में छापेमारी की है फिलहाल घर, फैक्ट्री, कॉरपोरेट ऑफिस में कंप्यूटरों की जांच की जा रही है। साथ ही फर्म के अधिकारियों के मोबाइल फोन व लैपटॉप को टीम ने जमा करा लिया है।
छापामारी में इतनी गोपनीयता बरती गई कि कानपुर विंग के अधिकारियों को भी इसमें शामिल नहीं किया गया। पूरी रात जांच चलने के बाद कानपुर विंग को जानकारी दी गई। 20 से अधिक अधिकारी गुरुवार सुबह रिमझिम इस्पात के मालिक के तिलक नगर स्थित घर पहुँचे टीम ऑफिस व गोदाम की जांच कर रहे हैं।
लगभग इतने ही अधिकारी उन्नाव व हमीरपुर के भरुआसुमेरपुर स्थित फैक्ट्रियों के रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं। विभागीय सूत्र बताते हैं कि यहां बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पकड़ी गई है। फर्म में लोहा और स्टेनलेस स्टील के कई तरह के उत्पाद बनते हैं। इसकी सप्लाई देशभर में होती है। कंपनी का सलाना टर्नओवर 1200 से 1500 करोड़ का है।
Recent Comments