Lucknow News: मनोज कुमार सिंह योगी आदित्यनाथ की पहली पसंद है. लेकिन, सेवा विस्तार दिल्ली सरकार के हाथ में है. उनकी दूसरी पसंद एसपी गोयल हैं. जिनके चीफ सेक्रेटरी बनने की प्रबल संभावना है।
यूपी की ब्यूरोक्रेसी में कई बदलाव होने वाले है. इनमें सबसे बड़ा बदलाव इस महीने मुख्य सचिव के रूप में हो सकता है. मौजूदा मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह का कार्यकाल इसी माह 31 जुलाई को समाप्त हो रहा है. इसको लेकर सत्ता के गलियारे में चर्चाएं तेज हो गई हैं. मौजूदा मुख्य सचिव को एक्सटेंशन मिलता है या फिर किसी नए अफसर को मुख्य सचिव बनाया जाता है।
गोयल, देवेश और अनिल में किसे मिलेगी कमान
मनोज कुमार सिंह ने जून 2024 में प्रदेश के मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाला था.1988 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनोज कुमार सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेहद करीबी और भरोसेमंद अधिकारी माने जाते हैं. उनके नेतृत्व में प्रशासनिक निर्णयों में तेजी आई है. अब रिटायरमेंट की तारीख नजदीक आने के साथ ही सरकार में मंथन तेज हो गया है. आगे किसे यह जिम्मेदारी सौंपी जाए।
एसपी गोयल

एसपी गोयल जिनके चीफ सेक्रेटरी बनने की प्रबल संभावना है. हालांकि, गोयल हमेशा योगी के विरोधियों के निशाने पर रहते हैं. यही कारण है कि अभी हाल-फिलहाल भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उन्हें घेरने की कोशिश की गई लेकिन सीएम का भरोसा उन पर कायम रहा इसलिए प्रबल सम्भावना है कि नए चीफ सेक्रेटरी एसपी गोयल बन सकते है।
देवेश चतुर्वेदी

गोयल के बाद सबसे वरिष्ठ अधिकारी देवेश चतुर्वेदी हैं. देवेश अभी भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सचिव हैं. उनको सीएस बनाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र सरकार को उन्हें रिलीव करने का पत्र लिखा जाएगा. केंद्र ने सहमति दी, तो ही देवेश सीएस बन पाएंगे।
अनिल कुमार

देवेश चतुर्वेदी के बाद उन्हीं के बैच के आईएएस अनिल कुमार भी दावेदार हैं. अनिल कुमार अभी राजस्व परिषद के अध्यक्ष हैं. लेकिन योगी सरकार 1 और 2 में अनिल कुमार को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी नहीं मिली. इस वजह से अनिल कुमार के नाम पर संशय है।

Recent Comments