कानपुर : भारत के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अपने जन्मदिन पर भेजी गई शुभकामनाओं के लिए इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव आर. के. सफर को एक हृदयस्पर्शी धन्यवाद पत्र भेजा है। इस पत्र में केंद्रीय मंत्री ने न केवल उनके स्नेहपूर्ण शुभकामनाओं के प्रति आभार व्यक्त किया बल्कि देश और समाज की सेवा के प्रति अपने संकल्प को भी दोहराया।
अमित शाह ने लिखा कि आर. के. सफर द्वारा भेजा गया स्नेह और आशीर्वचन उनके लिए “नव ऊर्जा के समान हैं, जो देश की सेवा में और अधिक समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा देते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि जनता का विश्वास एवं सहयोग ही उनकी सबसे बड़ी पूँजी है और यही समर्थन उन्हें निरंतर प्रेरित करता है।
आर. के. सफर, जो इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी में सचिव के पद पर कार्यरत हैं, देशभर में मानवीय सहायता और सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनकी संस्था ने स्वास्थ्य सेवाओं, आपदा राहत और रक्तदान जैसे अभियानों में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है।
अमित शाह के इस पत्र को न सिर्फ एक औपचारिक प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है, बल्कि इसे सरकार और मानवीय संगठनों के बीच मजबूत संबंधों और सहयोग की भावना का प्रतीक भी माना जा रहा है। इस तरह का संवाद यह दर्शाता है कि शासन और सामाजिक संस्थाओं के बीच समन्वय देशहित के कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाता है।

Recent Comments