कानपुर के सांसद रहे श्री प्रकाश जायसवाल का निधन हो गया है. उन्होंने 81 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली. श्री प्रकाश जायसवाल काफी समय से बीमार चल रहे थे. शुक्रवार (28 नवंबर, 2025) को तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें कानपुर कार्डियोलॉजी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. श्री प्रकाश जायसवाल मनमोहन सिंह की सरकार में कोयला मंत्री और पूर्व गृहमंत्री रह चुके थे।
कानपुर से कांग्रेस के दिग्गज नेता श्रीप्रकाश जायसवाल ने 1999 से लेकर 2009 तक कानपुर लोकसभा सीट से लगातार जीत दर्ज की. लेकिन 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में उन्हें भाजपा उम्मीदवार से शिकस्त का सामना करना पड़ा था जिसके बाद खराब स्वास्थ्य के कारण 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था।
कानपुर में कांग्रेस को मजबूत करने वाले श्रीप्रकाश जायसवाल साल 1989 से राजनीति में हैं. वह सबसे पहले कानपुर के मेयर बने थे. बाद में 1999 में उन्होंने पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी. इसके बाद वर्ष 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में भी वह कानपुर से जीत हासिल करने में सफल रहे. वर्ष 2004 में केंद्र की मनमोहन सरकार के कार्यकाल में वह गृह राज्य मंत्री रहे. इसके बाद मनमोहन सरकार के दूसरे कार्यकाल में श्रीप्रकाश जायसवाल को केंद्रीय कोयला मंत्री बनाया गया।

Recent Comments