–मिशन शक्ति के तहत अंतराष्ट्रीय बाल दिवस पर किया गया अनूठा प्रयोग
कानपुर।
हैलो…हैलो…सभी स्कूल कॉलेजों की छुट्टी का समय हो गया है। पीआरवी व ट्रैफिक पुलिस स्कूल-कॉलेज के पास अलर्ट रहे। कहीं पर भी जाम की स्थिति न उत्पन्न हो। यह आदेश सर्किल ऑफिसर ने नहीं बल्कि एक दिन के लिए एसीपी कर्नलगंज की कुर्सी पर बैठी पीपीएन इंटर कॉलेज की छात्रा कुमारी जैनब ने दिया।
नारी सशक्तीकरण के लिए मिशन शक्ति के तहत अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस पर कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने छात्राओं को एक दिन का थानेदार व सर्किल ऑफिसर बनाया। चार्ज संभालते ही सभी थानों व सर्किल ऑफिसों में बेटियों ने नए अंदाज में काम संभाला। थाना बादशाहीनाका पुलिस ने तनीषा सोनकर को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया। वहीं, सीबीएसई बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में स्कूल टॉप करने वाली मनस्वी सब्बरवाल को थाना काकादेव का चार्ज दिया गया।
मनस्वी ने अभिलेखों का निरीक्षण करने के साथ ही प्रत्येक फरियादी की सुनवाई करने का आदेश दिया। महिला थाना प्रभारी बनी छात्रा आरती द्विवेदी ने महिला उत्पीड़न की एक-एक सुनवाई और काउंसलिंग करने का आदेश दिया। बेकनगंज थाना प्रभारी बनी रामिश ने पब्लिक की सुनी और हर शिकायत पर फौरन एक्शन लेते हुए कार्रवाई का आदेश दिया। सृष्टि ने नजीराबाद एसीपी बनकर सुनवाई की। सानिया राशिद ने कर्नलगंज थाना प्रभारी बनकर वायरलेस पर सघन चेकिंग का आदेश दिया। इसी तरह सभी थाना प्रभारियों और एसीपी ने अपनी जगह एक दिन का चार्ज बेटियों को देकर उनका मनोबल बढ़ाया।
Recent Comments