कानपुर: हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विवि (एचबीटीयू) में एमबीए प्रथम वर्ष की दो छात्राओ ने कॉलेज के एक प्रोफेसर पर अभद्रता का(HBTU professor accused of indecency ) आरोप लगाया है. इनमें से एक छात्रा का कहना है कि दो दिनों पहले वह अपनी एक दोस्त के साथ एक प्रोफेसर के केबिन में अपनी बात कहने गयी थी।
छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर ने उसके साथ अभद्रता की और उसका हाथ पकड़ने की कोशिश की. इस मामले की छात्रा ने विवि के कुलपति प्रो.शमशेर से शिकायत की थी लेकिन कोई कार्यवाही न होने पर पीड़ित छात्राओ ने नवाबगंज थाने में प्रोफेसर पर गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है जिसपर नवाबगंज पुलिस ने HOD के खिलाफ छेड़खानी, धमकी देने, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के साथ ही अन्य धाराओं में FIR दर्ज किया है आरोपी प्रोफेसर को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
हालांकि, पूरे मामले पर प्रोफेसर का कहना है कि छात्रा की उपस्थिति कम थी. इसके लिए उसे टोका गया था और वीसी के पास जाने के लिए कहा था. छात्रा ने दो दिन पहले आकर अपनी बात बताई थी।
वहीं, एचबीटीयू के कुलसचिव डॉ.नीरज सिंह ने कहा कि उनके पास फिलहाल मामले की कोई जानकारी नहीं है. वह बोले कि अगर छात्रा की ओर से शिकायत मिलेगी तो इसकी जांच कराएंगे, फिर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. इस बारे में एचबीटीयू के कुलपति प्रो. शमशेर का कहना है कि एमबीए प्रथम वर्ष की एक छात्रा की शिकायत मिली है. उस छात्रा का आरोप है कि विभाग के प्रोफेसर ने अभद्रता की है. इसकी जांच कराएंगे. पूरा मामला छात्रा की उपस्थिति से जुड़ा है।
प्रोफेसर द्वारा छात्रा के साथ हुई अभद्रता का मामला बुधवार को कैंपस में छात्रों के बीच आग की तरह फैल गया. छात्रों ने कहा कि अगर छात्रा के साथ नाइंसाफी हुई तो वह आंदोलन करेंगे. कैंपस में छात्र बेहद आक्रोशित थे।
Recent Comments