कर्नलगंज थाना क्षेत्र स्थित चर्च संपत्तियों को लेकर चल रहे विवाद में एक पक्ष द्वारा आरोप लगाया है कि पिछले दिनों कुछ हथियार बंद बदमाश चर्च संपत्ति पर कब्जा करने आए थे। विरोध करने पर उन्होंने सुरक्षाकर्मी से मारपीट की और जान से मार देने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कर्नलगंज में चर्च संपत्तियों को लेकर काफी विवाद चल रहा है। अब इस मामले में चर्च आफ इंडिया ट्रस्ट एसोसिएशन के स्वामित्व वाले खलासी लाइन परिसर के सुरक्षाकर्मी रईस अहमद की ओर से एक मुकदमा दर्ज कराया गया है। सुरक्षाकर्मी के मुताबिक 16 अगस्त को दोपहर करीब एक बजे एक काले रंग की जीप गेट पर आकर रुकी। बंदूक व रायफल लिए छह सात लोग नीचे उतरे। वह परिसर के अंदर घुस आए और मारपीट करने लगे। सुरक्षाकर्मी के मुताबिक हमलावर कह रहे थे कि यह संपत्ति जन.टी.जन निवासी हाथरस, उनके मुख्तारआम प्रयागराज निवासी मुख्तार आलम व लाल बंगला निवासी डीके सिंह की है। उसे खाली कर दो। नहीं तो इसका खमियाजा मालिकों को उठाना पड़ेगा। आरोप है कि इसी तरह की एक घटना 27 मई 2021 को भी हो चुकी थी, जिसमें तीन चार हथियारबंद लोग आए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।
Recent Comments