कानपुर। बहनों के सामाजिक और आर्थिक विकास के उद्देश्य को लेकर वर्ष 2019 में बहन फाउण्डेशन की नींव रखी गई थी जो आज बढ़कर करीब 35 हजार बहनों का संगठन हो चुका है। बहन फाउण्डेशन के कार्यालय का उद्घाटन 28 को पूर्व सांसद व सिने अभिनेत्री जयाप्रदा करेंगी। शुक्रवार को यह जानकारी पूर्व विधायक व भाजपा नेता अजय कपूर ने दी। गोविन्द नगर कार्यालय में पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि फाउंडेशन के माध्यम से बहनों को शैक्षिक स्तर पर ऊंचा उठाने, शिविरों के माध्यम से उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के कार्य किए जाते हैं, साथ ही गरीब बेसहारा बहनों की मदद करना, रोजगार परक व्यावसायिक ट्रेनिंग की व्यवस्था, शासन स्तर पर संचालित योजनाओं का लाभ दिलाना, कानूनी सहायता उपलब्ध कराना व राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सेदारी दिलाने का प्रयास किया जाता है। रक्षाबंधन पर्व पर कई दिन तक चलने वाले राखी महोत्सव के माध्यम से भाई बहन के रिश्ते को मजबूत करते हुए उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाती है। पूर्व विधायक अजय कपूर ने बताया कि आगामी दो वर्षों के अंदर बहन फाउण्डेशन में एक लाख बहनों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
Recent Comments