कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव में जीतने के बाद सपा की नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी पर कानपुर न्यायालय में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में परिवाद दाखिल किया गया है । न्यायालय द्वारा मामले में आगामी 20 दिसम्बर को सुनवाई के लिए तारीख़ दी गयी है ।
बताते चले कि चुनाव के दौरान कानपुर पी रोड स्थित वनखण्डेश्वर मंदिर में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने पूजा अर्चना की थी । इस दौरान नसीम ने शिवलिंग पर जलाभिषेक भी किया था । मामले मे कुछ ही घण्टो के बाद नसीम सोलंकी के खिलाफ फ़तवा जारी हो गया था । इसके उपरांत हिंदूवादी संगठनों ने मंदिर को गंगाजल से धुला था । चुनाव के दौरान ही धार्मिक भावनाओं से मामला जुड़ने के बाद तूल पकड़ता चला गया । लेक़िन चुनाव वाले दिन नसीम सोलंकी को हिंदू समाज का भी वोट जमकर मिला जिसके बाद नसीम सोलंकी ने जीतने के बाद सभी धर्मों का आभार जताया ।
इसी बीच पुनः वही मंदिर से जुड़ा मामला सामने आया है जिसमे आज कथित भाजपा नेता द्वारा कानपुर न्यायालय में सपा विधायक नसीम सोलंकी के खिलाफ परिवाद दाखिल किया गया है । परिवाद दाखिल करने वाले धीरज चड्ढा का कहना है कि सपा विधायक उसी मंदिर के बाहर आकर आहात व्यक्तियों से माफी मांगे । अन्यथा नसीम सोलंकी पर सैकड़ो मुक़दमे दर्ज होंगे । मामले पर कोर्ट द्वारा आगामी 20 तारीख को सुनवाई के तारीख़ मुकर्रर की गई है ।
Recent Comments