■ दिल्ली व यूपी में भूटानी-डब्ल्यूटीसी ग्रुप के ऑफिसों में चला सर्च ऑपरेशन
■ निवेशकों से एक हजार करोड़ जुटाने का प्रकरण
लखनऊ : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को दिल्ली से लेकर यूपी में ताबड़तोड़ छापेमारी की। ईडी ने भूटानी ग्रुप और डब्ल्यूटीसी ग्रुप के लखनऊ समेत कई जिलों के 12 ठिकानों पर एक साथ रेड की। ये कार्रवाई निवेशकों से धोखाधड़ी करके गाढ़ी कमाई हड़पने के मामले में की गई है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली, लखनऊ, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम में बिल्डर के सेल्स और कॉर्पोरेट ऑफिस दोनों ठिकानों पर छापेमारी हुई है। इस दौरान जांच एजेंसी के अफसरों ने दस्तावेज, लैपटाप, मोबाइल, डेस्कटॉप जब्त करने के साथ कई बैंक खातों की
जानकारी ली जा रही है। ईडी डब्लूटीसी बिल्डर के कार्यालयों, इसके प्रमोटर आशीष भल्ला और भूटानी ग्रुप के 12 जगहों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन कर रही हैं।
लखनऊ, नोएडा, फरीदाबाद व आसपास के इलाकों में डब्ल्यूटीसी व भूटानी ग्रुप के कई प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं। आरोप है कि निवेशकों से ग्रुप ने एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा जटाए हैं और पिछले 10-12 सालों में प्रोजेक्ट्स पूरे नहीं हुए। इस मामले में डब्लूटीसी बिल्डर, आशीष भल्ला, भूटानी ग्रुप के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस और ईओडब्ल्यू दिल्ली द्वारा कई एफआईआर दर्ज की गई है।
Recent Comments