कानपुर-एन एल के पब्लिक स्कूल में शनिवार को क्रिसमस डे के अवसर पर जिंगल बेल रॉकाउट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 25 दिसंबर जीसस क्राइस्ट के जन्मदिन के अवसर पर स्कूल में भव्य उत्सव का आयोजन किया गया। क्रिसमस डे पर स्कूल के बच्चों में उत्साह देखने लायक था। सबसे पहले स्कूली बच्चों ने गीत व ट्यूनिंग के जरिए आकर्षक प्रस्तुति दी। कभी जिंगल बेल तो कभी आइ वाना विश यू मेरी क्रिसमस,,, धुन ने माहौल को हैपी क्रिसमस में बदल दिया। कड़ाके की सर्दी के बीच में बच्चों का गजब का डांस देखने को मिला। वही बच्चों द्वारा लगाए गए खाने-पीने के स्टालों पर भीड़ दिखाई दी बच्चों और पैरेंट्स ने भेलपुरी, गोलगप्पे का भी लुफ्त उठाया।
कार्यक्रम में एन एल के ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के निदेशक अभिषेक चतुर्वेदी ने कहा कि क्रिसमस-डे भाईचारा, प्रेम और खुशियां बांटने का त्यौहार है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें सभी धर्मों का सम्मान करते हुए सभी पर्वों को मिलजुलकर मनाना चाहिए जिससे समाज में एक सौहार्द का माहौल बना रहे। वही स्कूल की प्रिंसिपल पल्लवी चन्द्रा द्वारा सभी बच्चों की सुख समृद्धि की कामना सहित क्रिसमस-डे की शुभकामनाए दी।
Recent Comments