कानपुर :-मंगलवार देर रात जारी रही कार्रवाई के बाद 5 ओवरलोड डंपर सीज किए गए। कानपुर में खनन क्षेत्रों में हो रहे अवैध खनन पर जिला प्रशासन ने डंडा चलाना शुरू कर दिया है। मंगलवार देर शाम डीएम नेहा शर्मा चौबेपुर स्थित बंदी माता मंदिर खनन क्षेत्र में औचक छापेमारी की। मौके पर 5 ट्रक बालू से ओवरलोड मिले। डीएम ने तत्काल सभी ट्रकों को सीज करने के निर्देश दिए। जिसके बाद ARTO ने मौके पर पहुंचकर सभी डंपर जब्त कर लिए। मंगलवार देर रात तक कार्रवाई जारी रही।

तय क्षेत्र से बाहर करते हैं खनन
डीएम ने बताया कि सभी खनन करने वालों को तय क्षेत्र में ही खनन का पट्टा दिया गया है। लेकिन क्षेत्र को बढ़ाकर खनन किया जा रहा है, जो कि पूरी तरह से अवैध है। वहीं मानक के विपरित डंपर को क्षमता से अधिक भरा जा रहा है। ओवरलोडिंग करने में सभी ट्रकों को सीज किया गया है।

नहीं होती है कैमरों से रिकॉर्डिंग
शासनादेश के मुताबिक खनन क्षेत्र में कैमरा लगाना अनिवार्य है। डीएम की छापेमारी में कहीं भी कैमरा नहीं लगा पाया गया। खनन स्टॉक की जांच के लिए PWD अधिकारी को जांच के लिए लगाया गया है। खनन क्षेत्र की जांच के लिए तहसील टीम द्वारा जांच कराई जा रही है।

सड़क क्षतिग्रस्त होने पर नोटिस
डीएम के निरीक्षण में ओवरलोड ट्रकों की वजह से सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त मिली। इस पर डीएम ने पट्टाधारक को ही नोटिस थमा दिया। मौके पर 3 पोकलैंड मशीन और 11 खाली डंपर भी पकड़े गए। डीएम ने बताया कि लखनऊ से ओटीपी बंद करवाकर जांच की जा रही है।
Uptvlive Kanpur :- खनन माफियाओं के खिलाफ डीएम नेहा शर्मा का बड़ा एक्शन..
Recent Comments