कानपुर- कुख्यात विकास दुबे का खात्मा हुए एक साल बीत गया लेकिन उसके गुर्गों के कारनामों से उसका नाम भी चर्चा में बना रहता है चौबेपुर के महराजपुर गाँव का एक परिवार विकास दुबे का करीबी रहा लाल जी अग्निहोत्री के आतंक से परेशान है। पीड़ित ने मंगलवार को आईजी को दबंग लालजी अग्निहोत्री की दबंगई की दास्तां सुनाई। जबरन जमीन पर कब्जा करने, मारपीट करने और धमकाने का आरोप लगाया। आईजी मोहित अग्रवाल ने जाँच कर कार्यवाही के आदेश दिए है।
अशोक नगर स्थित कानपुर जर्नलिस्ट क्लब में प्रेसवार्ता में केशकली ने बताया की 19 सितंबर को लालजी अग्निहोत्री 10 लोगों के साथ आकर हमारी जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया विरोध करने पर पूरे परिवार जान से मारकर इसी जमीन गाड़ देने की धमकी दी जिसके बाद केशकल ने डायल 112 में सूचना दी और थाना चौबेपुर में लिखित शिकायत की फिर भी पुलिस द्वारा दबंग लालजी अग्निहोत्री और उसके साथियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई जिससे दबंगों के हौसले बुलंद है वो लगातार पीड़िता को धमकाने में लगे है। केशकली केअनुसार 30 वर्ष पहले उनके पति ने एक जमीन खरीदा था जिसमे वो 1996 से मकान बनवाकर परिवार के साथ रह रही है। उसी जमीन का एक हिस्सा उनके रिश्तेदार के नाम था उसकी मृत्यु के बाद उसकी दूसरी पत्नी बगैर बंटवारा के जमीन धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर अवैध तरह से अशोक कुमार को बेच दिया जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। उसके बावजूद दबंग लालजी अपनी दबंगई की दम पर जमीन में कब्जा करने का प्रयास कर रहा है।
केशकली के पति प्रेम चन्द्र मिश्रा ने बताया कि लालजी अग्निहोत्री कभी कुख्यात विकास दुबे के लिये जमीनों में कब्जा करकर औने-पौने में किसानों से बैनामा करवाया करता था और अब विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद खुद का गैंग तैयार कर लिया है जो लोगो जमीनों पर कब्जा करके उसे बेच देते है इसका बिठूर थाने में पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है।
Recent Comments