कानपुर,अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति की बैठक समिति कार्यालय में अधिवक्ता कल्याण निधि की बढ़ी राशि का भुगतान शुरू कराए जाने के संबंध में हुई। बैठक में बोलते हुए सरदार गुरमीत सिंह अध्यक्ष उपभोक्ता बार एसोसिएशन ने बताया कि दसियो वर्षों तक चले हमारे संघर्ष को अधिवक्ता हित में पाते हुए प्रदेश सरकार द्वारा कल्याण निधि की राशि रू 150000 से बढ़ाकर रू 5 लाख की गई और तत्काल क्रियान्वयन हेतु रुपया 90 करोड़ का बजट भी दिया किन्तु बढ़ी धनराशि के अनुरूप अभी भुगतान शुरू नहीं हुआ संयोजक पं रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि बढ़ी धनराशि के अनुरूप भुगतान शुरू न होने से अधिवक्ताओं में रोष है हमे मुख्यमंत्री जी को पत्र भेजना चाहिए कि मुख्यमंत्री अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी को निर्देशित करें ऐसे अधिवक्ता जिनकी कल्याण निधि की सदस्यता के 30 वर्ष पूरे हो गए है और वह अपनी परिपक्वता राशि उठाने हेतु आवेदन कर रहे हैं को बढ़ी धनराशि के अनुरूप रू 5 लाख का भुगतान करना शुरू करे ।सर्वसम्मति से तय होते ही तुरन्त मुख्यमंत्री को जरिए मेल पत्र भेजा गया।
सभी ने विश्वास जताया कि अब शीघ्र ही कल्याण निधि की परिपक्वता राशि का भुगतान बढ़ी धनराशि रू 5 लाख के अनुरूप शुरू हो जाएगा।प्रमुख रूप बीएल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स बार एसोसिएशनसे संजीव कपूर दानिश कुरेशी आयुष शुक्ला कुमार सानू प्रीति तिवारी राकेश सिद्धार्थ शाहिद जमाल मोहित शुक्ला इंद्रेश मिश्रा के के यादव आदि रहे।
Recent Comments