कानपुर। बुधवार को मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन को हरी झण्डी दिखाने आए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रुट में अवरोध करने के प्रयास में 9 सपा नेताओं को तत्काल पुलिस लाइन भेजा गया।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम शुरू होने के पहले से ही कमिश्नरेट पुलिस इन सभी सपा नेताओं से संपर्क कर समझाने के प्रयास में लगी थी लेकिन काफी समझाने के बाद भी जब यह नहीं माने तब इन्हें हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया। पुलिस लाइन भेजे गए सपा नेता में बर्रा निवासी पार्षद अर्पित यादव, थाना हरबंस मुहाल निवासी बिल्लू बाल्मीकि किदवई नगर निवासी रोहित शुक्ला, यशोदा नगर निवासी राकेश दीक्षित , कल्याणपुर निवासी लकी यादव, पनकी निवासी अन्नू हजारिया, शारदा नगर निवासी नरेश कटियार, कल्याणपुर निवासी बंटी पासवान और थाना बर्रा निवासी रेस यादव को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेजा गया।
Recent Comments