कानपुर। बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए एक वर्किंग कमेटी बने। इस वर्किंग कमेटी में पुलिस व जिला प्रशासन के साथ ही न्यायालय से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी को भी शामिल किया जाय। फिर यह कमेटी चुनाव को लेकर जो सुझाव दे उस पर पूरी पारदर्शिता बरतते हुए चुनाव कराए जाएं।
शुक्रवार को बार एसोसिएशन चुनाव में पहले हंगामा फिर मतदान स्थगित और उसके बाद गोली मारकर अधिवक्ता की हत्या होने की घटना पर पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने पत्र के माध्यम से डिस्ट्रिक्ट जज को चुनाव सम्बंधी सुझाव दिए हैं।
सुझाव देते हुए कहा कि चुनाव के लिये एक वर्किंग कमेटी गठित की जाय जिसमे एक एडीजे स्तर का एक अधिकारी, पुलिस विभाग की तरफ से डीसीपी ईस्ट, जिला प्रशासन की तरफ से एक उच्च अधिकारी, एल्डर्स कमेटी के सदस्य नियुक्त किये जाय।
यह वर्किंग कमेटी जो सुझाव दें उसके आधार पर चुनाव कराए जाएं। प्राथमिकता इस बात को दी जाए की चुनाव में कानून व्यवस्था का पालन हो, भीड़ भाड़ ना हो और कोई भी व्यक्ति असलहा लेकर न आए। चुनाव की प्रक्रिया वर्किंग कमेटी द्वारा जारी किए गए नियमों व शर्तों के आधार पर पूरी की जाए।
Recent Comments