यूपी :-आईपीएस विजय सिंह मीणा को कानपुर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। उनके नाम की घोषणा गुरुवार देर रात की गई है। अभी तक वह विजिलेंस के एडीजी पद पर तैनात थे। सीनियर आईपीएस विजय सिंह मीणा जयपुर राजस्थान के मूल निवासी हैं। वह 1996 बैच के आईपीएस हैं। चुनाव आयोग से हरी झंडी के बाद देर रात शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए। विजय सिंह मीणा इससे पहले लंबे समय तक वाराणसी रेंज के आईजी रह चुके हैं। पिछले वर्ष एडीजी के बैंक में प्रमोशन के बाद उन्हें वाराणसी से हटाकर विजिलेंस में एडीजी बना दिया गया था।
ईमानदार अफसरों में है शुमार
1996 बैच के आईपीएस विजय सिंह मीणा मूल रूप से जयपुर राजस्थान के रहने वाले हैं। उन्होंने बीटेक की पढ़ाई की है। वो आईजी जोन विंध्याचल, आईजी लोक शिकायत लखनऊ, आईजी बरेली जोन, डीआईजी आजमगढ़ और बरेली, एसपी मुरादाबाद, आजमगढ़, फतेहपुर, कन्नौज, एटा, बुलंद शहर, इलाहाबाद तथा भदोही जनपद में एसपी के पद पर तैनात रहे है आईपीएस विजय सिंह तेजतर्रार और ईमानदार अफसरों में शुमार है।
बता दें कि आठ जनवरी को कानपुर के मौजूदा पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने अचानक वीआरएस लेकर राजनीति में जाने का फैसला कर लिया था। प्रदेश सरकार ने उनका वीआरएस 15 जनवरी से स्वीकार कर लिया था। पुलिस आयुक्त कानपुर के लिए चुनाव आयोग को एडीजी राय के तीन अफसरों के पैनल भेजा गया था। जिसमें विजय सिंह मीणा के अलावा विजिलेंस में ही तैनात एडीजी एन रविंदर और भर्ती बोर्ड में तैनात आरके स्वर्णकार का नाम भी शामिल था। आयोग ने विजय सिंह मीना के नाम पर मोहर लगाई। जिसके बाद शासन ने उन्हें पुलिस आयुक्त कानपुर नगर के पद पर तैनाती दे दी।
उधर, असीम अरुण वीआरएस के लिए आवेदन करते ही लंबी छुट्टी पर चले गए थे। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए संदेश जारी कर भाजपा में जाने का संकेत दिया था। असीम अरुण ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व अन्य नेताओं से भी मुलाकात की थी। असीम के कन्नौज के सदर सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ने के कयास भी लगाए जा रहे हैं।
Recent Comments