कानपुर- काकादेव इलाके में सरेराह दबंगों ने युवक को पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया, खून से लतपथ युवक जब थाने शिकायत करने पहुँचा तो पुलिस ने मेडिकल कराकर घर भेज दिया युवक का मुकदमा तक दर्ज करना उचित नही समझा, विधानसभा की आदर्श आचार संहिता लगे होने के बावजूद कमिश्नरेट पुलिस दबंगों की दबंगई पर अंकुश नहीं लगा पा रही है।
सर्वोदय नगर हरिजन कालोनी की रहने वाली शिववती ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उनका बेटा राहुल घर से किसी काम से निकला था तभी क्षेत्रीय दबंग धर्मेंद्र, अनिकेत, आदित्य, टिंकू ने अपने अन्य आधा दर्जन हथियारबंद साथियों के रोक कर रंगदारी माँगी और विरोध करने पर और पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया, दबंगों का क्षेत्र में इतना वर्चस्व है कि उन्होंने सरेराह घटना को अंजाम दिया और आसानी से फरार हो गए, ख़ौफ़ के चलते किसी ने भी राहुल को बचाने की हिम्मत नही जुटाई, जिसके बाद किसी तरह राहुल के परिजन उसे काकादेव थाने लेकर पहुँचे जहाँ पुलिस ने मेडिकल करवाकर घर भेज दिया दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की, शिववती का कहना है कि इससे पहले भी ये दबंग राहुल और उसके परिवारजनों पर जानलेवा हमला कर चुके है लेकिन शिकायत के बावजूद कार्यवाही नही हुई आरोप है कि आरोपी धर्मेंद्र और उसके साथी पुलिस के लिए मुखबिरी का काम करते है और इसी की आड़ में क्षेत्र में आतंक मचा रखा है।
Recent Comments