यूपी के कानपुर में पनकी गंगागंज क्षेत्र में शनिवार सुबह मैदान में युवक की खून से सनी लाश मिलने से हड़कंप मच गया। आननफानन में इलाकाई लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कानपुर : पनकी के गंगागंज में एक युवक की सिर कूचकर हत्या कर दी गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे पनकी एसीपी ने मौके का मुआयना किया। पुलिस ने घटनास्थल के पास से रक्तरंजित ईंट भी बरामद कर ली है।
पनकी गंगागंज भाग भाग- दो निवासी 38 वर्षीय पप्पू इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्ट्री में नौकरी करता था। शुक्रवार रात 10 बजे वह खाना खाकर दोस्तों से मिलने की बात कहकर घर से निकल रहा था। सुबह घर के पास के खाली मैदान में उसकी रक्तरंजित लाश मिली। इलाकाई लोगों ने मैदान में शव पड़ा देख घटना की जानकारी पुलिस को दी।
पनकी एसीपी निशांक शर्मा भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे। युवक की हत्या ईंट से सिर कूच कर की गई है। वही स्थानीय लोगों ने नशेबाजी में युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। एसीपी पनकी निशांक शर्मा ने बताया कि स्वजनों समेत इलाकाई लोगों से पूछताछ की जा रही है। शक के आधार पर दो युवकों को भी हिरासत में लिया गया है।
Recent Comments