➡️अपरह्नकर्ताओ ने 30 लाख की माँगी फिरौती- बोले 30 लाख दो.तुम्हारा बेटा घर में होगा, लेटर में लिखे थे धर्म विशेष के नारे…
कानपुर में रायपुरवा थाना क्षेत्र से कपड़ा कारोबारी संजय कनौडिया के पौत्र कुशाग्र के अपहरण का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस के हाथ फिरौती वाला पत्र भी लगा है। पत्र में अपहर्ताओं ने परिजनों को धमकी देते हुए 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी रंगदारी न देने पर व्यापारी के बेटे की निर्मम हत्या कर दी गयी, फजलगंज में पकड़े गए आरोपी के घर से शव पुलिस ने बरामद किया है। कुशाग्र की ट्यूशन टीचर के बॉयफ्रेंड ने अपहरण किया था,कुशाग्र के दोस्त के साथ मिलकर अपहरण किया था, 30 लाख रंगदारी नहीं मिली तो कुशाग्र को मार डाला रायपुरवा से अपहरण फजलगंज में कुशाग्र का शव मिला मौके से एक लड़का और 2 लड़कियां हिरासत में ली गईं, पुलिस पूरी घटना का जल्द खुलासा करेंगी।
रुपयों को इंतजाम रात तक करके कोकाकोला चौराहे पर पहुंचाने की बात लिखी गई है। रुपयों का इंतजाम न होने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। पुलिस की अब तक की जांच में अपहरण में दो युवतियों के भी शामिल होने की आशंका है।
दो युवतियों को हिरासत में लिया है
देर रात पुलिस ने दबिश देकर दो युवतियों और दो युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने कारोबारी के घर में पत्र फेंकने वाले को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, जिसके बाद फजलगंज थाना क्षेत्र में एक मकान में दबिश देकर दो युवतियों को हिरासत में लिया है।
कुछ धर्म विशेष के नारे भी लिखे गए हैं
उनके एक अन्य साथी को भी उठाया है। वहीं, जो पत्र पुलिस के हाथ लगा है उसमें कुछ धर्म विशेष के नारे भी लिखे गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार पत्र में एक आतंकी संगठन का नाम भी इस्तेमाल किया गया है, लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है यह जांच के बाद ही साफ हो सकेगा।
बेटे की सलामती के लिए जल्द इंतजाम करने की बात लिखी
पत्र में अपहर्ताओं ने आने वाले त्योहार का हवाला देते हुए बेटे की सलामती के लिए रुपयों का जल्द इंतजाम करने की बात लिखी है। पत्र की लिखावट से किसी कम पढ़े लिखे व्यक्ति द्वारा पत्र लिखे जाने की चर्चा रही। कुशाग्र के सूरत में रहने वाले पिता मनीष को भी उसके अपहरण की सूचना दे दी गई है।
पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया
वहीं, कारोबारी के पौत्र के अपहरण की सूचना पर पूरे शहर में पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। युवतियों की निशानदेही पर पुलिस देर रात बर्रा, गोविंदनगर में दबिश देती रही। बता दें कि सीसीटीवी में पत्र फेंकने वाला युवक कैद हुआ है, जिसको पुलिस ने पकड़ा है।
Recent Comments