कानपुर : लायर्स एसोसिएशन के नये अध्यक्ष और महामंत्री चुन लिये गये हैं। .बुधवार देर शाम अध्यक्ष पद पर श्याम नारायण सिंह व महामंत्री पद पर अभिषेक शुक्ला की जीत का ऐलान कर दिया गया। घोषणा होते दोनों ही विजय प्रत्याशियों के समर्थक जिंदाबाद के नारे लगाकर होली-दीवाली मनाने लगे।
एल्डर्स कमेटी के अनुसार श्याम नारायण को 1945 तो अभिषेक तिवारी को 2122 वोट मिले हैं ।लायर्स एसोसिएशन के चुनाव में महामंत्री पद पर रनर के तौर पर राजीव यादव रहे और राजीव को कुल 1500 वोट मिले. जबकि महामंत्री के चुनाव में कुल 4940 वोट पड़े थे ।इसी तरह अध्यक्ष पद पर रनर के तौर पर अरविंद दीक्षित रहे और अरविंद दीक्षित को कुल 922 वोट मिले हैं ।पुलिस सुरक्षा में विजयी प्रत्याशियों को देर रात उनके घर भेजा गया, समर्थक कचहरी के पास ही जीत का जश्न मनाते रहे।
वोटों का अंकगणित
अध्यक्ष पद के लिए:
सुरेंद्र पांडेय 489
अरविंद दीक्षित 922
श्याम नारायण 1945
प्रवीण यादव 289
रमेश चंद्र वर्मा 460
अनूप द्विवेदी 811
अवैध मत 24
वैध मत 4940
महामंत्री पद के लिए:
अखिलेश कुमार गुप्ता 148
अजय प्रकाश अग्निहोत्री 204
राजीव यादव 1500
अभिषेक तिवारी 2122
अतुल श्रीवास्तव 162
सुनील कुमार पांडेय 776
अवैध मत 28
कुल योग 4940
Recent Comments