कानपुर-शुद्ध प्लस पान मसाला के मालिक दीपक खेमका के बिठूर स्थित गंगा वैली फार्म हाउस के अवैध निर्माण बुधवार को ढहा दिए गए। जेसीबी लेकर पहुंचे तहसीलदार ने तीन कमरे ध्वस्त कराए। कार्रवाई देख फार्म हाउस के कर्मचारियों ने खुद ही कमरे खाली करने शुरू कर दिए। प्रशासन ने अवैध कब्जे वाला हिस्सा 24 घंटे में खाली करने का निर्देश दिया है। तहसीलदार के मुताबिक दीपक खेमका ने ग्राम समाज और नून नदी की करीब ढाई बीघा जमीन कब्जा कर लिया था।
दीपक खेमका कल्याणपुर से बिठूर मार्ग पर नून नदी पुल के पास फार्म हाउस बना रहे हैं। यहां होटल औैर अन्य प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। तहसीलदार रीतेश कुमार के मुताबिक खेमका ने हींगूपुर ग्राम सभा और नून नदी की जमीन पर कब्जा कर बाउंड्री वाल व किनारे कमरों का निर्माण करवा लिया। एसडीएम सदर के निर्देश पर टीम और बिठूर थाने की फोर्स पहुंची। मौके पर अवैध कब्जे को ढहाने का काम शुरू किया।
नदी के बराबर चल रहा था मार्जिनल बांध का सर्वे : कटरी के गांवों को गंगा की बाढ़ से बचाने के लिए 2015 में हींगूपुर नून नदी पुल से गंगा बैराज तक मार्जिनल बांध के लिए कई निर्माण एजेंसियों तथा आईआईटी ने सर्वे किया था। तहसीलदार के मुताबिक कब्जे वाली जमीन मार्जिनल बांध वाले हिस्से की है। बताया कि कभी भी मार्जनील बांध बनने के प्रोजेक्ट पर मुहर लग सकती है। इसे खाली कराना जरूरी है।
Recent Comments